गोरखपुरः मादक पदार्थ की तस्‍करी करने वाले तस्‍कर को चार साथियों के साथ यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एसटीएफ ने 2.2 कुंतल गांजा बरामद किया है. इसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत 2.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. एसटीएफ ने इन तस्‍करों को गोरखपुर के खोराबार इलाके के कोनी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. क्‍योंकि इस गैंग का सरगना संतोष कुमार पाण्‍डेय कई दिनों से फरार चल रहा था.

यूपी एसटीएफ ने बताया कि टीम ने गुरुवार की रात मादक पदार्थों के फरार तस्‍कर आजमगढ़ के कंधरापुर के सैदपुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार पाण्‍डेय उर्फ पप्‍पू पाण्डेय, राकेश चौबे, अरविन्‍द कुमार, प्रिंस जायसवाल और सोनभद्र के रहने वाले गोपाल श्रीवास्‍तव को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सफेद पत्‍थर लगे ट्रक में भूटान के पहाड़ी क्षेत्र में पैदा होने वाला गांजा रंगिया भूटान निवासी करीम नाम के तस्‍कर से मंगा रहा है.

उसी दौरान मुख‍बीर द्वारा बताए गए खोराबार इलाके के कोनी चौराहा के पास पुलिस को एक ट्रक और स्‍कार्पियो कार आकर रुकी. एसटीएफ ने सामान का लेन-देन कर रहे पांच लोगों को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया. संतोष ने एसटीएफ को बताया कि वो भूटान के करीम से 6000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गांजा खरीदता है और उसे 11,000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचता है. एसटीएफ द्वारा बरामद 2.2 कुंतल गांजे की कीमत 2.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

संतोष ने बताया कि इसके पहले वो दो बार गांजे की खेप मंगा चुका है. जिसे एसटीएफ ने पकड़ लिया था. लेकिन, उसी दौरान वो एसटीएफ को चकमा देकर फरार हो गया था. एनसीबी ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था. तभी से वो फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध 8/20/27ए/29/60/ (3) एनडीपीएस एक्‍ट के तहत केस दर्ज किया है. एसटीएफ ने इनके पास से 202 किलो गांजा, एक ट्रक, चार अदद वोटर आईडी कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, छह अदद मोबाइल फोन और 6,000 रुपए नकद बरामद किया है.