हरदोई: उत्तर प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के दौरान तीन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई.हरदोई जिले में मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मौसम की मार से मवेशियों को भी जान गंवानी पड़ी. सिर्फ जालौन में ही 40 बकरियां मारी गईं. पुलिस के अनुसार, "बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के यासीनपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हरिद्वारी और एक महिला की मौत हो गई. ये लोग एक विवाह समारोह में आए थे और बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की मौत हो गई." शाहजहांपुर में मिर्जापुर थानाक्षेत्र के सिकटिया गांव में तेज आंधी के बाद बगिया में पेड़ से गिरे आम बीनने गए एक किशोर एवं एक किशोरी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. थाना प्रभारी सुधाकर पांडे के अनुसार, सनी एवं खुशबू दोपहर आई तेज आंधी में आम के पेड़ से गिरे आम उठाने गए थे. इसी बीच पानी गिरने लगा तो वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जालौन में एट थानाक्षेत्र के बिलायां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आसाराम की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि कोच कोतवाली क्षेत्र के सतोह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सूरज की मौत हो गई.
अखिलेश यादव राजनीति के कालिदास हैं, जिस डाल पर बैठते हैं उसे ही काटते हैं-अमर सिंह
यूपी पुलिस की गुंडागर्दी: गाड़ी चेकिंग के दौरान लोगों पर ताने रखी बंदूक, वीडियो वायरल
मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया