बदायूं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'अकुशल' बताते हुए सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने बुधवार को कहा कि योगी ने 'अर्धकुम्भ' को 'कुम्भ' बताकर पाप किया है.

Lok Sabha Election 2019: बीजेपी ने सपा-बसपा गठबंधन में लगाई सेंध, बसपा के कद्दावर नेता निर्मल तिवारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

रामगोपाल यादव ने एक चुनावी सभा में कहा, 'उन्होंने (योगी ने) अर्धकुम्भ को कुम्भ बता कर पाप किया है. उन्होंने शास्त्रों को झूठा कर दिया, जिनमें लिखा है कि 12 साल बाद कुम्भ होता है.कुम्भ के नाम पर जम कर पैसा बहाया गया.'

सपा नेता रामगोपाल की मौजूदगी में बदायूं लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी और सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेन्द्र यादव ने नामांकन किया.

बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य को 'आयातित’ प्रत्याशी बताते हुए रामगोपाल ने कहा कि वह मैनपुरी से चुनाव हार चुकी हैं. अब बदायूं में उनकी जमानत जब्त होगी.

Lok Sabha Election 2019: चुनाव से पहले गठबंधन को झटका, SP-BSP के कई नेता बीजेपी में शामिल

बता दें कि इस बार .कुम्भ मेला 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित किया गया था. पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया था. बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी थीं.