मुरादाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव की हुंकार भरेंगे. राहुल गांधी की पहली प्रस्तावित चुनावी रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 6 या 7 फ़रवरी को होगी जिसमें चार से पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है. शुक्रवार को दिल्ली में गुलाम नबी आज़ाद ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर राहुल गांधी की रैलियों की रूप रेखा तैयार की और नेताओं को दिशा निर्देश दिए हैं. ये जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह और कांग्रेस नेता हाजी रिजवान कुरैशी ने देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की लगभग 12 बड़ी रैलियां होनी हैं जिसकी शुरुआत मुरादाबाद से होगी. उत्तर प्रदेश के सभी मंजल मुख्यालयों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली होनी प्रस्तावित है. मुरादाबाद, सहारनपुर और लखनऊ की रैली में 4 लाख से 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है जबकि बाकि रैलियों में 2 से 3 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. कांग्रेस  सपा-बसपा गठबंधन के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कार्यकर्ताओ में जोश भरने और चुनावी माहौल तैयार करने आ रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है की इस रैली के तुरंत बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन रह चुके हैं मुरादाबाद से सांसद 2009 के लोक सभा चुनावों में कांग्रेस ने मुरादाबाद लोक सभा सीट पर जीत हासिल की थी और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन यहां से सांसद चुने गये थे लेकिन 2014 में मोदी लहर में भाजपा ने कांग्रेस से ये सीट झपट ली और अभी इस सीट पर भजपा का कब्ज़ा है. हालांकि मेयर चुनाव में यहां कांग्रेस ने फिर उछाल मारा लेकिन जीत दर्ज नहीं हो पाई थी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी रैली में किसानों की समस्या, गन्ना मूल्य और देश में बढ़ती बेरोज़गारी को मुद्दा उठा सकते हैं. कांग्रेस नेताओ ने जनसंपर्क किया तेज राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है और वो गांव-गांव जाकर लोगों से राहुल गांधी की रैली में आने का आवाहन कर रहे हैं. दिल्ली में हुई बैठक में मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर और मुज़फ्फर नगर सहित कई जिलों के बड़े कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की. बताया जा रहा है की कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा रामपुर से बेगम नूर बनो भी चुनाव लड़ सकती हैं. मुरादाबाद से चुनाव कौन लड़ेगा ये रैली के बाद तय होगा. राहुल गांधी की रैली ज़ीरो पॉइंट पर नया मुरादाबाद में होना प्रस्तावित है जिसके लिए कांग्रेस के नेता दिन रात तैयारी में जुटे हुए हैं.