नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से अपील की कि अपनी बेटी का इलाज नहीं करा पा रहे पिता की तत्काल मदद की जाए. एप्लास्टिक अनीमिया से जूझ रही बच्ची के पिता ने इलाज नहीं हो पाने की स्थिति में अपने परिवार के लिये कथित तौर पर इच्छामृत्यु की मांग की है. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘ललिता के परिवार को इलाज के लिये हरसंभव मदद मिलनी चाहिये. यह बेहद शर्मनाक है कि किसी को इस कारण इच्छामृत्यु की मांग करने की जरूरत पड़ रही है कि वह पैसे की कमी के कारण इलाज नहीं करा सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार की तत्काल मदद करने की अपील करती हूं.’’ दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों ने इच्छामृत्यु की मांग की है. अपनी 16 वर्षीय बेटी जो एप्लास्टिक अनीमिया से पीड़ित है और उसके इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. इलाज में कुल सात लाख रुपये का खर्च है.  बेटी का इलाज कराने में असमर्थ परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें इच्छामृत्यु दे दी जाए.

'एक देश, एक चुनाव' बीजेपी का नया पाखण्ड, बैलेट पेपर से हों चुनाव- मायावती

यूपी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मेडिकल की छात्रा ने की खुदकुशी

यूपी: वर्दी के नाम पर कलंक बन चुके लोगों की पुलिस विभाग में कोई जगह नहीं- योगी आदित्यनाथ