वाराणसी: यूपी के सियासी माहौल के बीच रविदास जयंती के अवसर पर वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आईं पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान मीरा कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश में भय का माहौल बनाने वाला तक करार दे दिया. बिहार के तर्ज पर यूपी में हुए गठबंधन पर मीरा कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव की तरह यूपी में भी बीजेपी को नहीं आने दिया जाएगा.

डरे हुए हैं समाज के सभी तबके के लोग

संसद में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा कांग्रेस को अलोकतांत्रिक बताए जाने पर मीरा कुमार ने बुधवार को कहा कि मोदी जी जो चाहे वह कहे लेकिन इस समय जो वातावरण उन्होंने बनाया है, वह भय का वातावरण है. समाज के सभी तबके के लोग डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने नोटबंदी जैसा कदम उठाया लेकिन किसी ने मीडिया में आकर इस कदम की आलोचना नहीं की क्योंकि सभी डरे हुए हैं.

योगी आदित्यनाथ नाथ जैसे विचारधारा के लोगों को कोई महत्व नहीं

बिहार के बाद यूपी में गठबंधन कर कांग्रेस के चुनाव लड़ने के सवाल पर मीरा कुमार ने कहा कि बिहार के तर्ज पर यूपी में भी बीजेपी को आने नहीं दिया जाएगा. बीजेपी नेता आदित्यनाथ योगी के द्वारा पलायन और लव जिहाद जैसे मुद्दों को बीजेपी का मुद्दा बताए जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह के जो विचार आते हैं, मैं उस पर टिप्पणी कर उन्हें महत्व नहीं देना चाहती हूँ. ऐसे विचार का कोई महत्व नहीं है.

नहीं हुआ वाराणसी का उस हिसाब से विकास

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आईं पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने विकास कार्यों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत बड़ी लहर में जीतकर आए थे और प्रशासन पर उनका बड़ा प्रभाव है. उस हिसाब से वाराणसी का विकास नहीं हुआ है और ना ही यहां की जनता के लिए कुछ हुआ.