लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव बुधवार से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रही हैं. डिंपल यादव कन्नौज, कानपुर, उन्नाव के साथ हरदोई में जनसभा करेंगी. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी रहेंगी.

निर्विरोध जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं डिंपल

समाजवादी पार्टी ने अभी तक जारी सभी स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव और जया बच्चन का नाम शामिल कर रखा है. लेकिन, पार्टी ने ज्यादातर ऐसी सीटों पर ही डिंपल को प्रचार के लिए उतारने का फैसला किया है, जहां उसकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. इसी क्रम में वह अपने अभियान की शुरुआत कन्नौज से करेंगी. कन्नौज से डिंपल निर्विरोध जीतकर पहली बार संसद पहुंची हैं. यादव परिवार की इस जिले में अच्छी पकड़ मानी जाती है.

एसपी-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट

डिंपल बुधवार से अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज के छिबरामऊ से प्रचार शुरू करेंगी. यहां उनकी पहली जनसभा होगी. इसके बाद वह तिरवा विधानसभा में एसपी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. इसके बाद उनकी कन्नौज में सभा होनी है.

नौ फरवरी को कानपुर पहुंचेंगी डिंपल यादव

गुरुवार नौ फरवरी को डिंपल यादव कानपुर पहुंचेंगी. यहां वे कानपुर देहात की रसूलाबाद और कानपुर के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद उन्नाव में उनकी सभा होगी. दस फरवरी को डिंपल हरदोई के बालामऊ, गोपामऊ, शाहाबाद में सभाएं करेंगी.