बरेली: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एसपी-कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तुलसीनगर मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी को वोट न देने की अपील की.
एसपी की सरकार में हुए रिकॉर्डतोड़ दंगे
मायावती ने कहा, "एसपी की सरकार में रिकॉर्डतोड़ दंगे हुए हैं. इनकी सरकार में भू माफियाओं का राज चलता है. एसपी सरकार में लोग आतंक में रहते हैं. जबकि, बीजेपी के पास तो कोई चेहरा ही नहीं है. जबकि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को प्रोजेक्ट करने के लायक नहीं है."
उन्होंने कहा, "एसपी में गुंडागर्दी की सरकार चलती है. यहां कोई भी शख्स ईमानदारी से काम नहीं कर सकता है. एसपी के भूमाफिया लोगों की जमीन पर कब्जा करते हैं. दुष्कर्म, अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं सैकड़ों की संख्या में होती है. इनसे सुरक्षित होने के लिए बीएसपी ही एक रास्ता है."
मायावती ने कहा कि जनता बीएसपी को जिताने का मन बना चुकी है. उन्होंने जनता से अपील की कि वह बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम का सपना साकार करे. साथ ही उन्होंने जनता को विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत भी बताई.
यूपी में किसी मुख्यमंत्री उम्मीदवार को नहीं उतार रही BJP
बीएसपी अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "बीजेपी ने सरकार बनने के बाद केवल एक काम ही किया है. अपने चहेते पूंजीपतियों को पहले से ज्यादा धनवान बना दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के लगभग पौने तीन साल के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों की वजह से प्रदेश के मजदूर, किसान, गरीबों आदि में काफी गुस्सा व्याप्त है. इसी वजह से पार्टी यूपी में किसी मुख्यमंत्री उम्मीदवार को नहीं उतार रही है." उन्होंने कहा कि गौरक्षा संस्कृति के नाम पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है. दलित और अल्पसंख्यकों का बीजेपी में उत्पीड़न हो रहा है.
मायावती ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी करने से पहले अपने लोगों का कालाधन ठिकाने लगा दिया था. उन्होंने ये भी नहीं बताया है कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन इकट्ठा किया गया है और कितनों को सजा दी गई है. इससे साफ है कि अपने वादों से ध्यान हटाने के लिए यह फैसला लिया गया था."
मायावती ने साधा कांग्रेस पर निशाना
मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, "पार्टी ने आजादी के बाद यूपी में लगभग 37 सालों और केंद्र में 54 सालों तक राज किया है. अब ये पार्टी अपने उसूलों को ताक पर रखकर अराजक, भ्रष्ट पार्टी एसपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है." उन्होंने कहा कि अब जनता को फैसला लेना है कि क्या वह अब दागी, भ्रष्ट पार्टी को वोट देगी या ऐसी पार्टी को जो पूरी तरह से बेदाग है.