हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के अशोक सिंह चंदेल ने 48776 मतों से कब्जा कर लिया है. उन्हें 1,10,693 मत मिले. जीत के बाद चंदेल ने कहा कि यह जीत बीजेपी की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मोदी जी का डंका बज गया है. सुमेरपुर मंडी में मतगणना की शुरुआती दौर से ही बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिंह चंदेल काफी मतों से बढ़त बनाए थे.
आखिरी दौर की मतगणना के बाद उन्हें 1,10,693 मत मिले, वहीं एसपी के मनोज प्रजापति को 61,917 मत मिले. चंदेल ने 48,776 मतों से हमीरपुर सदर सीट पर कब्जा कर लिया है. उनकी जीत से समर्थक खुशी से नाचने लगे. चुनाव परिणाम के बाद अशोक सिंह चंदेल ने कहा कि यह जीत बीजेपी की है. उन्होंने कहा कि मोदी की लहर पूरे सूबे में चली है.
बताया जाता है कि 1980 के चुनाव में अशोक सिंह चंदेल को 20549 मत मिले थे. वह 1,11,172 मतों से चुनाव हारे थे. इसके बाद पहली बार वह 1989 में एमएलए बने थे. उन्हें 30,913 मत मिले थे. वह 1993 में दोबारा एमएलए बने थे. उन्हें 42,882 मत मिले थे. 2007 के चुनाव में एसपी से अशोक चंदेल हमीरपुर सीट से विजयी हुए थे. उन्हें 43667 मत मिले थे.
1999 के लोकसभा चुनाव में अशोक सिंह चंदेल ने बीएसपी के टिकट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने शानदार जीत दर्ज कराई थी. उन्हें 2,17,732 मत मिले थे. पहली बार में ही चंदेल को 34.19 प्रतिशत वोट मिला था. यहां सारे जातीय समीकरण हवा में उड़े थे.
बताते हैं कि 2009 के लोकसभा चुनाव में अशोक सिंह चंदेल एसपी की साइकिल पर सवार होकर चुनाव लड़ा था. वह बीएसपी उम्मीदवार विजय बहादुर सिंह से बुरी तरह हारे थे. चंदेल को 1,65,927 मत मिले थे. इसके बाद वह भूमिगत हो गए थे.