यूपी चुनाव: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट ?
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2017 06:20 PM (IST)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 149 नामों का ऐलान किया. आपको बता दें कि इसे लेकर रविवार को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में फेज वन और फेज टू के 149 उम्मीदवारों का एलान किया. मौजूदा विधायकों में से ज्यादातर को टिकट दिया गया है. जानें किसे-किसे मिला टिकट ?