नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने के निर्णय की घोषणा करते हुए बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने 75 से अधिक सीटों के लिए अपने उम्मीदवार आज तय किए.
100 से अधिक सीटों पर खड़े किए जा सकते हैं उम्मीदवार
केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली इस पार्टी की चुनाव समिति की आज यहां बैठक हुई जिसमें इन उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में सुझाव आया कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जा सकते हैं.
बीजेपी के साथ गठबंधन बिहार तक सीमित
आरएलएसपी को यूपी में अपने गठबंधन में शामिल करने को लेकर बीजेपी द्वारा कोई खास झुकाव नहीं दिखाए जाने के बाद यह निर्णय किया गया. इस बीच बीजेपी सूत्रों ने यह कहते हुए इस निर्णय को कोई खास तवज्जों नहीं दी कि यूपी में आरएलएसपी की उपस्थिति न के बराबर है और बीजेपी के साथ इसका गठबंधन बिहार तक सीमित है.
11 फरवरी और 8 मार्च के बीच 7 चरणों में चुनाव
आपको बता दें कि यूपी में 11 फरवरी और 8 मार्च के बीच 7 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं, जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं.