इलाहाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. यहां शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अफजाल मुजीब के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए ओवैसी ने कहा, ‘‘मेरी लड़ाई किसी मजहब से नहीं है. मेरी लड़ाई समाजवादी पार्टी से रही है और रहेगी, मेरी लड़ाई कांग्रेस से है और रहेगी...मैं जब तक जिंदा रहूंगा, मोदी और संघ परिवार से मुकाबला करता रहूंगा.’’

मोदी और अखिलेश में कोई फर्क नहीं: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, ‘‘मोदी और अखिलेश में कोई फर्क नहीं है. ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं...एक बड़े भाई हैं तो दूसरे छोटे भाई. हिंदुस्तान के वजीरे आजम कहते हैं कि रमजान में बिजली आती है तो दिवाली पर भी बिजली आनी चाहिए. वो कहते हैं कि कब्रिस्तान अच्छा हुआ तो श्मशान भी अच्छा हो.’’

नोटबंदी को लेकर नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘आज श्मशान की बात करते हैं मोदी..आपने 500 और 1000 रुपये की नोट बंद करके इंसानों को कब्रिस्तान, श्मशान पहुंचाने का काम किया. इससे 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई...कोई कब्रिस्तान को गया तो कोई श्मशान को गया.’’ गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘2002 में तीन हजार हिंदुस्तानियों का कत्ल जब गुजरात में हुआ तो बताओ कि क्या वो दिवाली थी या रमजान था.’’

यूपी में पुलिस पर 16,000 करोड़ रुपये का बजट

एसपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एसपी सरकार में कानून व्यवस्था के लिए पुलिस पर 16,000 करोड़ रुपये का बजट है, लेकिन हकीकत यह है कि अखिलेश के पांच साल के कार्यकाल में 400 से अधिक दंगे हुए जिसमें मुजफ्फरनगर दंगा शामिल है.’’ उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता तो एक नारा बन चुका है गरीब आवाम को धोखा देने का और ये सियासी दल इसका इस्तेमाल वोट हासिल करने के लिए करती हैं.