लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार को बदलों की आवाजाही से मौसम सामान्य है. यहां पर आज सुबह से धूप की आंख मिचौली से उमस भरी गर्मी जारी है. लखनऊ का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मंगलवार को हवा के धीमे-तेज झोकों के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में जोरदार बारिश हो सकती है.

मंगलवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, फिरोजाबाद का 29 डिग्री, झांसी का 32 डिग्री, फरु खाबाद का 32 डिग्री, गोरखपुर का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

यूपी: यूरिन की समस्या से जूझ रहे हैं मुलायम सिंह यादव, आज होगी सर्जरी

यूपी: समाजवादी पार्टी के खिलाफ बसपा सुप्रीमो मायावती के तेवर गरम, अखिलेश नरम!

यूपी: क़ानून व्यवस्था के लिए गवर्नर राम नाइक ने योगी सरकार को दिए अस्सी फीसदी नंबर