नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. जानकारी के मुताबिक अप्रैल से मई के बीच सात से आठ चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. इस खबर के आने के साथ ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर होता दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, " बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम श्री मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जाएगी लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे."
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रेस कांफ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए हैं, जनता परेशान है और इस सरकार से जनता हिसाब जरूर मांगेगी. अखिलेश ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है.
बता दें कि वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को खत्म हो रहा है.इसके साथ ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी एलान हो सकता है. तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू पूरे देश में लागू हो जाएगी.