नई दिल्ली: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सम्मेलन में जमकर अजित सिंह और जयंत चौधरी पर निशाना साधा. योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजित सिंह को ये नहीं पता कि गन्ना पेड़ पर लगता है या खेत में. योगी ने आगे कहा कि अजित सिंह एक बार पूछ रहे थे कि गन्ना आम के पेड़ पर लगता है या यूकेलिप्टस के पेड़ पर. योगी ने चौधरी चरण सिंह को महान किसान नेता बताते हुए कहा कि चरण सिंह की वजह से उन्हें किसान के लिए काम करने की प्रेरणा मिली, पर उनके पुत्र और पोते में किसान का कोई गुण नहीं है.
Lok Sabha Election 2019: चुनाव से पहले गठबंधन को झटका, SP-BSP के कई नेता बीजेपी में शामिल
इस पर पलटवार करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ''योगी ने कल कहा था कि अजित सिंह को ये नहीं पता कि गन्ना पेड़ पर लगता है या खेत में. योगी एक महंत है जिनको दंगा भड़काने के लिए भेजा गया है. लेकिन, जब दंगा नहीं करवा पाए तो अब ये ऐसी बात कर रहे हैं.''
योगी आदित्यनाथ ने अजित सिंह पर आरोप लगाया कि 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के दौरान वह ‘‘दंगाइयों’’ के साथ खड़े थे. योगी ने कहा कि वे दंगे में मारे गए दो युवकों के परिजन से क्यों नहीं मिले. योगी ने कहा कि मनमोहन सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब अजित सिंह भी केंद्रीय मंत्री हुआ करते थे, तो उस वक्त उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया.
यूपी: मायावती किसी को मुफ्त में टिकट नहीं देतीं, हर टिकट की कीमत तय होती है- मेनका गांधी
वहीं बागपत संसदीय सीट के तहत आने वाले किनौनी में आयोजित ‘विजय संकल्प’ सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. योगी ने अजित सिंह के किसान नेता होने पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि अजित सिंह अपने बेटे जयंत के साथ सिर्फ विदेशों में घूमते रहते हैं. उन्हें यह तक नहीं पता कि आलू जमीन के अंदर होता है या बाहर.
भाजपा के ‘‘किसान हितैषी’’ होने का दावा करते हुए योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. योगी ने कहा कि जब तक खेत में गन्ना खड़ा है, चीनी मिलों का धुआं बंद नहीं होगा. भाजपा के शासनकाल में ही रमाला चीनी मिल का विकास हुआ है.
मथुरा: सरकारी स्कूल में बिना अनुमति चुनावी सभा कराने पर हेमामालिनी और आयोजकों को नोटिस
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. यूपी में सभी पार्टियां एक के बाद एक अपने पत्ते खोल रही हैं और अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. अजीत सिंह मुजफ्फरनगर से, जयंत चौधरी बागपत से और मथुरा से कुंवर नरेंद्र सिंह चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी को मात देने के लिए राष्ट्रीय लोकदल सपा और बसपा के साथ गठबंधन में शामिल है.