यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- 2020 तक दिल्ली और बैंगलोर में खत्म हो जाएगा पानी
एबीपी न्यूज़ | 21 Jul 2018 02:34 PM (IST)
महज दो सालों बाद देश की राजधानी दिल्ली और आईटी सिटी बैंगलोर जल विहीन हो जाएगी. दिल्ली और बैंगलोर में 2020 में पानी खत्म हो जाएगा. ये हम नहीं कह रहे, ये कहना है यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का.
बरेली: महज दो सालों बाद देश की राजधानी दिल्ली और आईटी सिटी बैंगलोर जल विहीन हो जाएगी. दिल्ली और बैंगलोर में 2020 में पानी खत्म हो जाएगा. ये हम नहीं कह रहे, ये कहना है यूपी के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का. धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम लोग जमीन से जल निकालते जा रहे हैं लेकिन जल संरक्षित नहीं हो पा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी जताई चिंता सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पानी की चिंता है. पीएम मोदी ने पिछले दिनों मिर्जापुर में बाण सागर परियोजना का लोकार्पण किया था उस दौरान उन्होंने किसानों से एक एक बूंद पानी बचाने का संकल्प लिया था. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को शुरुआत की. इस योजना में पर ड्राप मोर क्रॉप पद्धत्ति का प्रयोग किया जाता है. इस पद्धति से पानी को बचाया जा सकेगा. एक एक बूंद से फसल का अधिक उत्पादन किया जा सके. उन्होंने कहा कि ग्राउंड वाटर को सुरक्षित और बरसात के पानी को संरक्षित करने की जरूरत है. पद्धत्ति उत्तर प्रदेश सरकार ने की लागू सिचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि पर ड्राप मोर क्रॉप पद्धति काफी महंगी पद्धति है जिसे यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये इजरायल पद्धति है. इसलिए किसानों का एक लाख का कर्जा तो माफ किया ही लेकिन अब हम सीमांत और लघु सीमांत किसान को 90 प्रतिशत का अनुदान और सभी बड़े किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान देने का काम किया है. सिचाई नहरों तक नहीं हम खेतों तक सिंचाई का प्रबंध करेंगे.