लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिन भर बादलों का आवागमन जारी रहेगा. शाम को बारिश की संभावना है. इस बार हल्की बारिश के साथ मानसून दस्तक देगा और झमाझम बरसात के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. तब तक उमस भी परेशान करती रहेगी. हल्की-फुल्की बारिश से मौसम में उमस बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगामी 4 जुलाई से 7 जुलाई के बीच मानसून आने के आसार हैं, हालांकि कई स्थानों पर बादल छाए रहने की भी संभावना है. गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 27 डिग्री, प्रयागराज का 28 डिग्री और उन्नाव का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कुंभ नगरी प्रयागराज में मानूसन ने अभी तक दस्तक ही नहीं दी है. प्रयागराज में मानसून तकरीबन बीस दिन पिछड़ चुका है और यहां के लोगों को आसमान से राहत की बूंदें गिरने का बेसब्री से इंतजार है. बारिश न होने से गर्मी और बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. इस गर्मी में कूलर- पंखे और एसी सब के सब फेल हो चुके हैं. गर्मी को मात देने के लिए तमाम लोग वाटर पार्क्स व स्वीमिंग पूल का सहारा ले रहे हैं. लोग पानी के अंदर रहकर गर्मी को मात देने की कोशिश करते हैं. पानी मे जाने वाले लोग बाहर निकलने का नाम ही नहीं लेते हैं. लोगों का कहना है कि पानी मे रहते हुए उन्हें काफ़ी राहत मिलती है.
यूपी: अनोखे आयोजन का गवाह बना वाराणसी, इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करवाई गई मेंढक और मेंढकी की शादी
यूपी: दो साल में हर घर तक पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी- योगी आदित्यनाथ
यूपी: राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोलीं बहन प्रियंका- आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है