हापुड़: दिल्ली से मात्र 55 किलोमीटर दूर बसे एनसीआर के जनपद हापुड़ में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. हापुड़ बिजली विभाग ने उपभोक्ता के घरेलू 2 किलोवाट कनेक्शन का बिल 1अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का भेजा है. कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए. बिजली विभाग के इस कारनामे के बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है. हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं.
उपभोक्ता शमीम का कहना है कि मुश्किल से उसके घर का बिल ₹700 या ₹800 आता था, लेकिन इतना अधिक बिल देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई है. उन्होंने कहा कि जब हमने इस बारे में शिकायत की तो कहा गया कि जब तक हम ये बिल जमा नहीं कराते हैं हमें बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा.
आपको बता दें कि मोहल्ला चमरी निवासी शमीम अपने परिवार के साथ रहते हैं और घर पर केवल 2 किलो वाट का कनेक्शन है. कई दिन से बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने इसे ठीक करना जरूरी नहीं समझा है.
इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज ने जब विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजस्व से बात की तो उन्होंने कहा कि इतना बिल जिस उपभोक्ता का आया है उसमें कहीं ना कहीं कोई टेक्निकल फाल्ट है. उनका कहना है कि उपभोक्ता हमसे आकर मिले उनका बिल सही करा कर उसको सही बिल दे दिया जाएगा.
आजम खान को भूमाफिया घोषित किए जाने का आदेश गैरकानूनी- जफरयाब जीलानी
यूपी: नदियों का जलस्तर घटा, अब कटान ने बढ़ाई मुसीबत
यूपी: अमरोहा में पुलिस ने मार गिराया 2.5 लाख का इनामी बदमाश, पुलिसवालों की हत्या की थी