यूपी: योगी सरकार ने 26 PPS अफसरों का किया तबादला, ये रही लिस्ट
ABP News Bureau | 23 Apr 2018 04:27 PM (IST)
योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा देख रहे आर.एस गौतम अब डायल 100 में एएसपी बनाए गए हैं. डीजीपी ओपी सिंह के उपसहायक प्रदुम्न सिंह को कानपुर में देहात इलाके का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
नई दिल्ली: यूपी सरकार ने आज 26 एएसपी रैंक के पुलिस अफसरों का तबादला किया है. डीजीपी ऑफिस ने आज इन अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा देख रहे आर.एस गौतम अब डायल 100 में एएसपी बनाए गए हैं. डीजीपी ओपी सिंह के उपसहायक प्रदुम्न सिंह को कानपुर में देहात इलाके का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. चिरंजीव मुखर्जी अब तक डीजीपी ऑफिस में तैनात थे उनका तबादला लखनऊ के एडीजी राजीव स्टाफ ऑफिसर के पद पर किया गया है. नीरज कुमार पांडे का ट्रांसफर इलाहाबाद में कंट्रोल रूम से कुम्भ मेला एएसपी बना कर किया गया है. ब्रजेश कुमार मिश्र भी इलाहाबाद में एएसपी क्राईम थे. वहां के एसएसपी आकाश कुल्हड़ी से उनकी बन नहीं रही थी. इसकी शिकायत डीजीपी ओपी सिंह तक पहुंच गयी थी. ब्रजेश मिश्रा को आरटीसी चुनार भेज दिया गया है. यूपी के पुलिस महकमे में चुनार की पोस्टिंग को काले पानी की सजा समझा जाता है. बता दें कि इसके पहले राज्य सरकार ने 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था. राज्य सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध अपर पुलिस महानिदेशक बृजराज को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग की अपराध शाखा में अपर पुलिस महानिदेशक अंजू गुप्ता को महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.