नोएडा: मथुरा जनपद से ओला कैब बुक करा करके दिल्ली जा रहे दो अज्ञात बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक- प्रथम क्षेत्र में मंगलवार तड़के कैब चालक के साथ मारपीट करके उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली. बदमाश चालक को गांव चुहड़पुर के पास फेंक कर भाग गए.


पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विनीत जायसवाल ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों ने जनपद मथुरा से दिल्ली जाने के लिए ओला कैब बुक कराई.

उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में बदमाशों ने कैब चालक वाजिद पुत्र शाहिद के ऊपर तमंचा लगाकर उसे बंधक बना लिया. बदमाशों ने कैब चालक के साथ मारपीट करके उसे चूहड़पुर गांव के पास फेंक दिया और उसकी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर फरार हो गए.

जायसवाल ने बताया कि इस मामले में थाना इकोटेक- प्रथम में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पिठले साल अक्टूबर में भी इस तरह की एक घटना सामने आई थी. जब दो बदमाशों ने पहले ओला कैब बुक की और फिर उसे लेकर फरार हो गए. ये घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के लॉजिक्स मॉल के पास हुई थी. कार के साथ-साथ बदमाशों ने ड्राइवर से 17 सौ रुपए नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड वगैरह भी लूट लिया था.

यूपी: हेलीकॉप्टर से तूफानी रैलियों के दौर में आज भी साइकिल से प्रचार करते हैं ये माननीय


 

यूपी: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से मिलने के लिए रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी, हुआ था जानलेवा हमला


 

डॉक्टर कफील ने ऑक्‍सीजन ट्रेजडी को बताया नरसंहार, कहा- ज्‍यूडीशरी पर विश्‍वास पर योगी सरकार पर नहीं


 

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में गठबंधन को बीजेपी की ताकत दिखाएंगे अमित शाह