गोरखपुरः सीएम सिटी गोरखपुर में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए चार साल्‍वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारों बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने चारों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे दूसरे की जगह परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे थे. रविवार को कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा आयोजित की गई थी. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया.

पुलिस लाइन्‍स सभागार में एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पिपराइच इलाके के जंगल धूसड़ में कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा दूसरे की जगह देने आए चार साल्‍वरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर न्‍यायायल में पेश किया गया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया. चारों को महाराणा प्रताप पीजी कालेज जंगल धूसड़ के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

उनकी पहचान बिहार के जहानाबाद के रहने वाले बलजीत कुमार सिंह और राजेश कुमार, बिहार के नालंदा के रहने वाले सुबोध कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराणा प्रताप पीजी कालेज जंगल धूषण भट्ठा चौराहे के पास कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का टेक्निकल कैंपस आयोजित है. जहां अवैध कागजात और जाली ई-प्रवेश प्रमाण पत्र के जरिए कुछ साल्वर परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा में भाग लेने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी तलाशी में प्रवेश पत्र, अनुक्रमांक, फर्जी हस्‍ताक्षर के साथ, परीक्षा के लिए पासवर्ड जिसमें अभ्‍यर्थी का फोटो और पता अंकित रहा है. उसमें हस्‍ताक्षर साल्‍वर ने किया है, बरामद किया है. पुलिस ने उनके पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, फोटो और तमाम दस्तावेज बरामद किए हैं.

उन्नाव रेप केस: लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पीड़िता, नाजुक बनी हुई है हालत

यूपी: अनोखा प्रयोग, मिड डे मील के लिए बच्चे उगाएंगे सब्जियां और फल

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला देश हित में - आचार्य प्रमोद कृष्णम