गोरखपुरः ट्रक का टायर फटने से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार अधेड़, बेटी-दामाद और नतिनी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद दो कार बाद में ट्रक से टकरा गईं. जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वहां पर कोहराम मच गया. लोगों ने किसी तरह घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
झंगहा इलाके के दुबियारी पुल के पास देर रात ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया. उसकी चपेट में आने से बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में अधेड़, बेटी-दामाद और सात साल की नतिनी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद एक टवेरा और बोलेरो भी ट्रक से भिड़ गई. जिसमें चार अन्य लोग घायल हो गए. गुलरिया बाजार निवासी 65 वर्षीय रामनिवास बेटी 42 वर्षीय बबली और दामाद चिलुआताल के अमवां गांव के रहने वाले सुभाष के साथ देवरिया की तरफ से लौट रहे थे.
एक ही बाइक पर सभी लोग सवार थे. झंगहा इलाके के दुबियारी पुल के पास गोरखपुर से देवरिया जा रहे ट्रक का अगला टायर फट गया. बेकाबू ट्रक के सामने से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए. गोरखपुर से देवरिया की तरफ जा रही टवेरा और बोलेरो ट्रक में पीछे से लड़ गई. दुर्घटना के बाद गोरखपुर देवरिया मार्ग जाम हो गया. मौके पर पहुंची चौरीचौरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद जेसीबी मंगाकर सड़क खाली कराया.
रामनिवास रेलवे से रिटायर्ड रहे हैं. उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं. वे तरकुलहा देवी स्थान पर दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे. उसी दौरान हादसा हो गया. गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर हुए हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक बेटी-दामाद के दो बेटे आटो में परिवार के अन्य लोगों के साथ घर वापस लौट गए. जिससे उनकी जान बच गई. यह भी देखें