लखनऊ : उत्तर प्रदेश के हरदोई में आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुनावी सभा में एक बार फिर सपा पर जोरदार हमला बोला. मोदी ने राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिस का मुद्दा उठाते हुए समाजावादी पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि यूपी की वजह से देश को स्थिर सरकार मिली है. अब यूपी को कांग्रेस-एसपी-बीएसपी मुक्त बनाना है.
'यूपी ही मेरा माई-बाप है'
पीएम ने कहा कि 'यूपी ने गोद लिया है, यूपी ही मेरा माई- बाप है.' प्रधानमंत्री ने कहा, "भगवान श्रीकृष्ण यूपी में पैदा हुए, लेकिन उनकी कर्मभूमि गुजरात बनीं। मैं गुजरात में पैदा हुआ, लेकिन मुझे तो यूपी ने गोद लिया है। यूपी की ताकत और प्यार की बदौलत ही एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया। यहां के प्यार का कर्ज चुकाना है।"
यूपी में ऐसी भयंकर बीमारी हो गयी है : पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं उत्तर प्रदेश में होती हैं, अब ये उनका काम बोलता है या कारनामा बोलता है ? पुलिस पर हमला करते हुए उनका कहना था कि यूपी में ऐसी भयंकर बीमारी हो गयी है कि थानेदार को शिकायत दर्ज करने से पहले सपा के नेता से पूछना पड़ता है कि दर्ज करुं या न करुं. यह भी पढ़ें : दिल्ली लौट रहीं स्मृति ने रास्ते में खाए गोलगप्पे, बोलीं- BJP जीती तो मोतीचूर के लड्डू बटेंगे उत्तर प्रदेश के थानों को सपा पार्टी के कार्यालयों के रूप में बना दिया है : पीएम पीएम ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के थानों को सपा पार्टी के कार्यालयों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के चंगुल से निकाले बिना उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है. देश को नयी ऊंचाई पर ले जाने का सरकार लगातार प्रयास कर रही है. देश आगे बढ़ जाये लेकिन उत्तर प्रदेश पीछे रह जाये तो चलेगा क्या ?यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- ‘पहले अपना इतिहास देखें मोदी’
'उत्तर प्रदेश में हर वर्ग के लोगों को अत्याचार सहना पड़ रहा है'
राज्य सरकार पर सख्त तेवर अपनाते हुए पीएम ने कहा कि दलित, शोषित, वंचितों की सुरक्षा, सरकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन, देश में दलितों के प्रति उत्पीड़न की घटना का 20 फीसदी अकेले यूपी में होता है. उत्तर प्रदेश में हर वर्ग के लोगों को अत्याचार सहना पड़ रहा है.पीएम मोदी ने फिर दोहराया कि 'ये काम बोल रहा है या कारनामा.' साथ ही कहा कि अगर जनता या पत्रकार इनके खिलाफ कोई भी खबर छाप दे तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पुलिस उसे फोन करके धमकाती है. मोदी ने कहा कि बीजेपी के 'संकल्प पत्र' में युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को बनाने के लिए हरसंभव कोशिश का प्रस्ताव रखा है.
'सपा-बसपा ने बुनकरों के लिए कभी कुछ भी नहीं सोचा'
प्रधानमंत्री के अनुसार सपा-बसपा ने अपने शासनकाल में बुनकरों के लिए कभी कुछ भी नहीं सोचा. लेकिन, बीजेपी के संकल्प पत्र में इसका प्रावधान किया गया है. अवैध खनन पर मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर कोई अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठता है, जो इस बाद कि कोई गारंटी नहीं है कि वो जीवित रहेगा भी की नहीं.
यह भी पढ़ें : यूपी: ओवैसी का मोदी-अखिलेश पर हमला, दोनों का बताया एक सिक्के के दो पहलू कमी संसाधन औऱ क्षमता की नही, इरादों की हैमोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति के बिना देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि यूपी से बेरोजगारी का जाना मतलब देश से बेरोजगरी का जाना है. इस धरती के लोग काफी मेहनतकश होते हैं. क्या कारण है कि यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत पड़ रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, "यहां न तो पैसे की कमी है, न ही संसाधन की कमी है, न ही लोगों की क्षमता में कमी है. कमी केवल यहां की सरकार के इरादों में है." मोदी ने कहा कि चाहे सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस किसी ने उत्तर प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा. उन्हें केवल वोट बैंक से मतलब है.
पीएम ने रैली में आए लोगों का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि पहले दो चरणों में जो उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को भारी समर्थन दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि 'उसके लिए मैं जनता को हार्दिक धन्यवाद देता हूं.'