नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें हैं. इस बीच कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार में मंच साझा कर सकते हैं. लेकिन अब प्रियंका गांधी के ऑफिस ने फिलहाल इस तरह की किसी भी खबर से इनकार किया है.
प्रियंका गांधी के ऑफिस ने कहा है कि प्रियंका गांधी न तो अभी तक डिंपल यादव से मिलीं हैं और न ही उनका इस तरह का अभी कोई प्लान है.
इससे पहले खबरें थी कि अगर कांग्रेस और अखिलेश गुट की समाजवादी पार्टी में गठबंधन हुआ तो डिंपल और प्रियंका एक साथ चुनाव प्रचार में वोट मांगते दिख सकती हैं.
खबर तो ये भी है कि एक दो दिनों में अखिलेश और राहुल मिल सकते हैं. हालांकि राहुल के विदेश होने की वजह से अब तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई थी. राहुल विदेश यात्रा से लौट आए हैं. दोनों की मुलाकात के बाद सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
भले ही अभी कांग्रेस की तरफ से कोई खुलकर बोल नहीं रहा, लेकिन सूत्रों की माने तो महिला वोटरों को लुभाने के लिए प्रियंका गांधी और डिंपल यादव भी साथ में वोट मांगने के लिए निकल सकती हैं. फिलहाल सबकी नजर समाजवादी परिवार के उठा पटक पर है, जहां रोज नए-नए सीन देखने को मिल रहे हैं.