नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय साधना के बाद अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे. करीब आधे घंटे तक भोलेनाथ की पूजा की गई. इस दौरान राहुल गांधी, राज बब्बर और धर्मेंद्र यादव ने भी अखिलश के साथ बाबा के गर्भ गृह में पूजा कर जीत का आशीर्वाद लिया. बड़ी बात ये रही कि अखिलेश जब मंदिर जा रहे थे तब बिजली चली गई और बाद में मोदी ने इसी पर चुटकी ले ली. अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने करीब आधे घंटे तक मंदिर में पूजा की. जल से, दूध से, पंचामृत और शहद से बाबा का अभिषेक किया गया.. रुद्राष्टक मंत्र के पाठ के बीच अखिलेश और राहुल ने बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा. पूजा खत्म हुई और रोड शो मंजिल की तरफ बढ़ने लगा. रोडशो के बीच में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए उतरे थे अखिलेश-राहुल. इससे पहले अखिलेश-राहुल का रोड शो मैदागिन इलाके से गुजरा जहां पीएम मोदी का सभा में इंतजार हो रहा था. नरेंद्र मोदी के रोड शो खत्म होने के बाद आंबेडकर चौक से अखिलेश-राहुल का रोडशो शुरू हुआ था. लेकिन जब बाबा विश्वनाथ के मंदिर पर रथ पहुंचा तो बिजली चली गई. इधर बिजली गई और उधर वाराणसी की सभा में मोदी ने बिजली जाने पर चुटकी ली. पीएम मोदी की पूजा के छह घंटे बाद अखिलेश-डिंपल ने पूजा की. भगवान ने तो दोनों को आशीर्वाद दे दिया अब जनता की बारी है, आशीर्वाद किसे देगी.