लखनऊ : शनिवार को यूपी में छठवें चरण का मतदान चल रहा है. आठ मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान बस बाकी है. ऐसे में हर राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनसभाओं के साथ ही धुआंधार रोड-शो भी हो रहे हैं. इस बीच राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा आज वाराणसी में हुआ था.

यह भी पढ़ें : IN PICS: अंतिम चरण से पहले काशी में दिखा PM मोदी का मेगा शो! 

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी वाराणसी में एक जनसभा का संबोधित की

शनिवार को बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी वाराणसी में एक जनसभा का संबोधित की. पीएम मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि उनके रोड शो में बाहरी भीड़ जुटाई गई थी. इसके साथ ही मायावती ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गोद लिए हुए बेटे को लोग बाहर करें और घर की बेटी को जिताएं.

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी का बेटा मारपीट के आरोप में गिरफ्तार

पिछले दिनों एक जनसभा में कहा था कि यूपी के लोगों ने उन्हें गोद लिया

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक जनसभा में कहा था कि यूपी के लोगों ने उन्हें गोद लिया है. गौरतलब है छठवें चरण के मतदान के बाद सभी पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनका दल ही सत्ता में आएगा. अब देखना यह ही है कि 11 मार्च को जनता ने क्या फैसला सुनाया है.