लखनऊ: सामजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कल सुबह 11 बजे पार्टी ऑफिस में सपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने घोषणा पत्र जारी किया. हांलाकि, इस खास मौके पर उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मौजूद नहीं थे.
यूपी चुनाव: जानें सीएम अखिलेश यादव के घोषणापत्र के 10 बड़े वादे
घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव की कुर्सी खाली रह गई थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने हम साथ-साथ हैं का संदेश देने वाली एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी.
घोषणापत्र जारी करते समय पिता मुलायम सिंह की कमी को देखते हुए अखिलेश ने पत्नी डिंपल यादव, वरिष्ठ नेता आजम खान के साथ एक मुलायम सिंह के साथ एक तस्वीर खिंचवाई और उसे फेसबुक पर घोषणापत्र के कार्यक्रम की बाकी तस्वीरों के साथ पोस्ट कर दी. इस तस्वीर में मुलायम सिंह के हाथ में सपा का घोषणापत्र नज़र आ रहा है.
इस तस्वीर से साफ है कि अखिलेश यादव जनता के सामने यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि पिता के साथ उनके रिश्ते बिलकुल ठीक है और हम सब साथ-साथ हैं.
यह भी पढ़ें क्या पर्दे के पीछे कांग्रेस की दशा और दिशा तय कर रही हैं प्रियंका गांधी? यूपी चुनाव: साइकिल को मिला हाथ का सहारा, किसे होगा गठबंधन से फायदा? विधानसभा चुनाव: 298+105 सीटों के फॉर्मूले के तहत यूपी में हुआ एसपी-कांग्रेस का गठबंधन SP के घोषणापत्र पर BSP-BJP का हमला, ‘काम कम और क्राइम ज्यादा हुआ’