लखनऊ: वातावरण को प्रदूषण से बचाने एवं पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से लखनऊ से जाने वाले सभी 14,500 हज यात्रियों के लिए ‘एक हाजी एक पेड़’ योजना लागू की गई है. हर हज यात्री को हज यात्रा पर जाने से पहले एक पेड़ लगाना होगा.

यह जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने सोमवार को दी.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के दिल्ली उड़ान स्थल से जाने वाले सभी 15341 हज यात्रियों के लिए भी यह योजना लागू की गई थी.

गुप्ता ने बताया कि लखनऊ व वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की गयी है कि वह हज यात्रा के लिए प्रस्थान करने से पहले अपने गृह जनपद में या किसी उपयुक्त जगह पर एक पेड़ लगाकार अपनी यात्रा की शुरूआत करें.

बता दें कि अगले महीने होने वाले हज के लिए हज यात्रियों के मक्का मदीना जाने की शुरूआत हो गयी है और लखनऊ से हज यात्री लगातार उड़ान भर रहे हैं.

गोरखपुरः फैक्‍ट्री की दीवार पर चढ़कर गेंद ढूंढ रहे छात्र को गार्ड ने मारी गोली, PGI रेफर

मानसून अलर्ट: उत्तर प्रदेश के लोगों को मिलेगी गर्मी से रहात, जल्द हो सकती है 'राहत' की बारिश

UP: 70,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे अमित शाह, इन 6 उद्योगों पर रहेगा फोकस