लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नाबालिगों के साथ बलात्कार की घटनाओं में बढोतरी के बीच, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने सोमवार को कहा कि सभी मामलों को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जा रहा है और त्वरित कार्रवाई हो रही है. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हाल की घटनाओं में दो बातें हैं. पहली यह कि घटनाएं ग्रामीण इलाकों में हुई हैं और दूसरी यह कि अपराध उन लोगों ने किया जो पीड़िता के जानने वाले थे.


सिंह की टिप्पणी हाल ही में अलीगढ़, कुशीनगर, हमीरपुर, कानपुर और मेरठ में नाबालिगों के साथ कथित बलात्कार की खबरों के संदर्भ में आयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जा रहा है और त्वरित कार्रवाई हो रही है. हम इन मामलों को फास्ट ट्रैक करेंगे.


गौरतलब है कि अलीगढ में ढाई साल की बच्ची का क्षत विक्षत शव मिला था. मामले की जांच के लिए एसआईटी बनानी गई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. वह 30 मई से गायब थी और तीन दिन बाद उसका शव बरामद किया गया. हालांकि पुलिस और डॉक्टरों से बलात्कार की बातों को सिरे से नकार दिया है.


कुशीनगर में बीते शुक्रवार 12 साल की बच्ची को घर से उठाकर उससे कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया. कानपुर में रविवार को शिक्षक ने 15 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार किया. हमीरपुर में रविवार को दस साल की बच्ची का नग्न शव बरामद किया गया.


मेरठ में नौ साल की बच्ची का कथित बलात्कार करने के बाद शव सीवर में डाल दिया गया. बच्ची चार जून से गायब थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल की घटनाओं को लेकर बैठक की. बैठक के बाद डीजीपी ने संवाददाताओं को बताया कि हाल की घटनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई है.


उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई की है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुशीनगर, हमीरपुर हो या अलीगढ़, सब घटनाओं की जांच की प्रगति की समीक्षा की गई है.