यूपी: सरेंडर करने खुद SP के पास पहुंचा बदमाश, कहा- मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, नहीं तो पुलिस मेरा भी एनकाउंटर कर देगी
सीएम योगी के कार्यकाल में तीन हजार के करीब एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 69 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया, मुठभेड़ में 838 घायल हुए और 7,043 को गिरफ्तार किया गया. हवा सिंह प्रवीण हत्याकांड में आरोपी है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है.

बागपत: योगीराज में अपराधियों पर लगाम लगाने की मुहिस रंग लाने लगी है. ऐसा ही एक मामला बागपत में सामने आया जब एक आरोपी ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर करने एसपी के पास पहुंच गया. हवा सिंह शुक्रवार खुद थाने में पहुंचा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. हवा सिंह ने एसपी से कहा, 'साहब! मैं प्रवीण हत्याकांड का आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, नहीं तो पुलिस मेरा भी एनकाउंटर कर देगी. मैं इधर-उधर जान बचाता घूम रहा हूं.' बदमाश की बातें सुनकर एसपी भी अवाक रह गए और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
प्रवीण हत्याकांड में आरोपी था 25 हजार का ईनामी हवा सिंह बतादें कि 5 जून को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में नशे में धुत आदित्य, सौरभ और हवा सिंह ने फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में प्रवीण नाम के शख्स की जान चली गई थी. गांववालों ने आदित्य और सौरभ को पकड़ लिया जबकि हवा सिंह फरार हो गया था. गुस्साए ग्रामीणों ने आदित्य और सौरभ की जबरदस्त पिटाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की थी.
महमूद प्राचा ने पुलिस-सरकार को ललकारा, मॉब लिंचिंग से लड़ने के लिए अल्पसंख्यक को दी ट्रेनिंग
फरार हवा सिंह आए दिन हो रहे एनकाउंटर की खबरों से परेशान रहने लगा था. उसे अपना भी यही अंजाम होने का डर सता रहा था. लिहाजा उसने अपने परिवार के लोगों से बातचीत की और पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा और एसपी ऑफिस पहुंच कर सरेंडर कर दिया.
बता दें कि सीएम योगी के कार्यकाल में तीन हजार के करीब एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 69 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया, मुठभेड़ में 838 घायल हुए और 7,043 को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा सरकार के दो साल पूरा करने के दौरान 11,981 अपराधियों ने अपनी जमानत रद्द करवाई और कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया.
यूपी: पीलीभीत में रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री की 'ठोको नीति' का विपक्ष ने खूब मजाक बनाया, लेकिन आलोचकों की बात से योगी को कोई असर नहीं हुआ.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















