लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी की अगुवाई में बड़ा फैसला लिया है. कांग्रेस ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए महान दल से गठबंधन किया है. महान दल से गठबंधन के बाद प्रियंका ने कहा कि मैं केशव देव मौर्य का स्वागत करती हूं. इस दौरान उनके साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे. प्रियंका इस समय यूपी में ताबड़तोड़ बैठकें कर रही हैं.

इस मौके पर प्रियंका ने कहा, ''मैं मौर्य जी का स्वागत करती हूं, ये हमारे साथ चुनाव लड़ेंगे. राहुल जी ने हमें लक्ष्य दिया है कि एक ऐस राजनीति का निर्माण करें जिसमें सब भागीदार हों. जिसमें सब वर्गों, सब समुदायों का प्रतिनिधित्व हो और उसी के प्रति ये एक प्रयास है. हम चाहते हैं कि आगे बढ़कर इसे मजबूत करें और 2019 की लड़ाई को जी जान से लड़ें.''

हाल ही में राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव बनाने के साथ साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पार्टी महासचिव बनाने के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों या सीटों को पूर्वी और पश्चिमी दो भागों में बांटकर उनकी जिम्मेदारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी है. इसके तहत प्रियंका गांधी को 41 संसदीय क्षेत्र और ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 संसदीय क्षेत्र मिले हैं.

जिन संसदीय क्षेत्रों को पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत बांटा गया है उसके तहत प्रियंका गांधी को उन्नाव, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जालौन के साथ और कई क्षेत्र सौंपे गए हैं. प्रियंका को जिन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें अमेठी और रायबरेली के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कही जाने वाली गोरखपुर सीट भी शामिल हैं. इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को जो पश्चिमी क्षेत्र मिले हैं उसमें सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, नगीना, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़हाछरस, मथुरा, आगरा के साथ और कई नाम शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं और 2014 के चुनाव में यहां बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी. 80 में से 72 सीटें बीजेपी ने जीती थीं और कांग्रेस के हाथ सिर्फ राहुल गांधी की अमेठी की सीट और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की रायबरेली सीट हाथ लगी थी.

यहां देखें वीडियो