लखनऊ:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया की ''सुपर फास्ट मेमोरी मशीन'' के नाम से मशहूर हिंदुस्तान की सबसे कम उम्र की जीनियस बहनें कुमारी हनी सिंह और कुमारी हंसी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी ने पीलीभीत की रहने वाली दोनों बहनों की की प्रतिभा को देखते हुए 50,000 की सहायता राशि प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. दोनों बहनें बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान से भी जुड़ी हुई हैं.
यूपी : मौसम विभाग ने जारी की 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
हनी सिंह की उम्र 11 वर्ष है वो बरेली के राधा माधव पब्लिक स्कूल में क्लास 7 में पढ़ती हैं. हनी 55 मिनट में 1600 GK के प्रश्नों का जवाब दे देती हैं वहीं हंसी सिंह 8 वर्ष की हैं पीलीभीत के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 5 की छात्रा है. यह 20 मिनट में 700 GK के प्रश्नों का जवाब देती हैं.
यूपी : इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सह न सका पहली बारिश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
दोनों बहनों के नाम 3 मिनट में 250 प्रदेश-देशों की राजधानी का नाम बताने का रिकॉर्ड दर्ज है. इतना ही नहीं 5 मिनट में ढाई सौ देश-प्रदेश के क्षेत्रफल सुनाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है. इंग्लिश में हिंदी की अंताक्षरी प्रतियोगिता में महारत हासिल है. इसके अलावा शिक्षा के विभिन्न विषयों के कठिन से कठिन टॉपिक को धारा प्रवाह सुनाने का रिकॉर्ड है