पूर्वांचल के सांसदों और विधायकों से मिले सीएम योगी, दिया चुनाव में जीत का मंत्र
एजेंसी | 01 Feb 2019 11:21 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्वांचल के आठ क्षेत्रों के सांसदों, विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात की.
Photo-getty images
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को पूर्वांचल के आठ क्षेत्रों के सांसदों, विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों से मुलाकात की. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक योगी ने बलिया, आजमगढ़, लालगंज, घोसी, सलेमपुर, देवरिया, बडगांव और गोरखपुर सदर क्षेत्रों से बीजेपी के नेताओं, सांसदों और विधायकों से सर्किट हाउस में मुलाकात करके उन्हें जीत का मंत्र दिया. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर सीट पर जीत की रणनीति पर चर्चा की और हर बूथ को मजबूत करने के लिये विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की. बैठक में प्रदेश बीजेपी महासचिव पंकज सिंह और सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद थे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पूर्वांचल की किसी एक सीट से चुनाव भी लड़ सकती हैं, हालांकि इस पर अभी ऑफिशियली कुछ भी नहीं कहा गया है. बजट 2019: अखिलेश ने कहा- जब हर क्षेत्र में देश गया घट, तो क्या करोगे ला कर बजट चुनाव में बीजेपी को 'बेरोजगार' करेंगे बेरोजगार युवा, सपना छीनने वालों की सत्ता छीनेंगे- अखिलेश हाल फिलहाल में जो सर्वे सामने आए हैं उनके मुताबिक सपा-बसपा गठबंधन भी यूपी में बड़ी ताकत बन कर उभरा है और बीजेपी को तगड़ी टक्कर दे रहा है. ऐसे में बीजेपी के सामने अपना किला बचाने की चुनौती है. पूर्वांचल को सीएम योगी का गढ़ भी माना जाता है.