गोरखपुर: प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनें रक्षाबंधन के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर पहुंची. हाथ में पूजा की थाल और रक्षाबंधन की मजबूत डोर के साथ वे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलीं और उन्हें राखी बांधकर उनका तिलक किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश में बहनों की रक्षा के संकल्प को दोहराया.

आज 11 बजे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनें 11 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं. यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माथे पर तिलक लगाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन बहनों का सहर्ष स्वागत किया और खुशी-खुशी इनसे रक्षा बंधवाकर उन्हें आशीर्वाद दिया.

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने उन्हें उत्तरीय ओढ़ाकर उनका स्वागत किया. इन बहनों से रक्षाबंधन बंधवाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चेहरे की खुशी साफ झलकती दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने इनके साथ फोटो भी खिंचवाई. राखी बांधने वाली ब्रह्मकुमारी सुनीता, ब्रह्मकुमारी पुष्पा, ब्रह्मकुमारी कंचन, ब्रह्मकुमारी सुशीला, ब्रह्मकुमारी अंचल, ब्रह्मकुमारी अशोक उपस्थित रहीं. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनें हर साल गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्षाबंधन के दिन रक्षा बांधने के लिए आती हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने के बाद इन बहनों ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हो रही है. आज उन लोगों ने हर साल की तरह इस साल भी गोरक्षनाथ मंदिर में आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी बांधने के साथ उनका तिलक किया. वे कामना करती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की बहन और बेटियों की रक्षा के संकल्प को और दृढ़ मजबूती के साथ पूरा करने में सफल हों.