प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में भी गुरुपूर्णिमा का पर्व पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर गुरु शिष्य के परम्परा वाले गुरुकुलों, मठों और मंदिरों में गुरुओं की पूजा अर्चना हो रही है. गुरु-शिष्य की सनातनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए शिष्य अपने गुरुओं से आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं. इस मौके पर लोगों ने संगम में डुबकी भी लगाई.
गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रयाग के विश्व प्रसिद्ध श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में भी श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस बार की गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण पड़ने से इस गुरु पर्व का महत्व कई गुना बढ़ गया है. यह दुर्लभ संयोग करीब 149 साल बाद बन रहा है. श्री मठ बाघम्बरी गद्दी में भक्त पूरी श्रद्धा के साथ अपने गुरु पीठाधीश्वर बाघम्बरी मठ महन्त नरेन्द्र गिरी का चरण वन्दना कर रहे हैं और गुरु को दक्षिणा भी समर्पित कर रहे हैं.
इस मौके पर कई शिष्य अपने गुरुओं से दीक्षा भी ग्रहण करते हैं. इस मौके पर बाघम्बरी मठ में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है. इस बार बाघम्बरी मठ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और यूपी के कानून मंत्री वृजेश पाठक भी पहुंच रहे हैं.
यूपी: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में हाई कोर्ट का योगी सरकार से सवाल- क्यों न जांच सीबीआई को सौंप दें
जानिए- उत्तर प्रदेश में कैसे होता है शादी का रजिस्ट्रेशन, किन-किन कागज़ात की पड़ती है जरूरत
यूपी: बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, आज भी पड़ सकती हैं बौछारें