आगरा: उत्तर प्रदेश में सुर्खियां बने अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद शिक्षा विभाग में एक और कारनामा सामने आया है. ये माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ा हुआ है. शैक्षणिक सत्र 2019-20 की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट लिखित परीक्षा दो परीक्षार्थियों ने एक ही रोल नंबर से दे दी है.
दोनों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कुलदीप और आरती के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि उन्होंने नियमित पढ़ाई की है, उनका पंजीकरण है. कुलदीप ने लिखित परीक्षा हरप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज बाह में और आरती ने किशन सिंह इंटर कॉलेज पथौली में दी थी. दोनों विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी हैं.
जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह का बयान जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि रोल नंबर एक होने के मामले की जानकारी बोर्ड को दी जाएगी. बोर्ड पता करेगा कि कहां गलती हुई और उसको संशोधित कराया जाएगा.यह भी पढ़ें: 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामला: STF को सौंपी गई जांच, अबतक 11 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी