लखनऊ: यूपी चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म हो चुका है. ऐस में उम्मीदवार अब सीधे मतदाताओं के दरवाजे पर पहुंच कर वोट मांग रहे हैं. अलीगढ़ के इगलास विधानसभा सीट पर चार बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.
प्रचार के दौरान गिलास लेकर चलते हैं बीजेपी उम्मीदवार राजवीर दिलेर
अलीगढ़ जिले का इगलास विधानसभा क्षेत्र अनूसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं राजवीर दिलेर. वाल्मीकि समाज से आने वाले राजवीर चुनाव प्रचार के दौरान अपने साथ गिलास लेकर चलते हैं. इनके पिता किशनलाल दिलेर सांसद और विधायक रह चुके हैं. किशनलाल भी अपने साथ गिलास लेकर चला करते थे. शायद किसी जमाने में छुआछुत की वजह से उन्हें अपने साथ गिलास लेकर चलना पड़ता होगा. राजवीर दिलेर अब इसे एक प्रतीक के तौर पर रखते हैं.
यूपी चुनाव: मुलायम सिंह के गढ़ एटा सदर सीट पर एसपी और बीजेपी है आमने-सामने
आरएलडी उम्मीदवार सुलेखा सिंह, जाट वोट और विकास का मुद्दा
इगलास विधानसभा सीट से आरएलडी की उम्मीदवार सुलेखा सिंह भी मैदान में हैं. पिछली बार ये सीट आरएलडी के पास थी. सुलेखा सिंह जाट वोट और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अलीगढ़ विधानसभा सीट पर एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला
कांग्रेस उम्मीदवार गुरविंदर सिंह, गठबंधन का मिलेगा फायदा
कांगेस उम्मीदवार गुरविंदर सिंह के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव प्रचार किया था. गुरविंदर को उम्मीद है कि उन्हें गठबंधन का फायदा मिलेगा.
बीएसपी उम्मीदवार राजेंद्र कुमार कर रहे हैं मायावती के वापसी का दावा
बीएसपी उम्मीदवार राजेंद्र कुमार गांव गांव घूमकर वोट मांग रहे हैं. राजेंद्र का दावा है कि इस बार बहन जी की वापसी होगी.
गौरतलब बै कि 2012 के चुनाव यहाँ लोकदल ने कब्ज़ा किया था. लोकदल के सामने इस सीट को बचाने की चुनौती है. इस सीट पर सीधी टक्कर बसपा के राजेंद्र कुमार और बीजेपी राजवीर दिलेर में हैं.
यूपी विधानसभ चुनाव 2017 की ताजातरीन खबरों के लिए यहां क्लिक करें.