लखनऊ: यूपी के टुंडला विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां बीजेपी-एसपी और बीएसपी के बीच मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. यहां भी पहले चरण में चुनाव होने हैं. चुनाव प्रचार खत्म होने के चलते अब उम्मीदवार सीधे मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. टुंडला विधासभा क्षेत्र अनूसूचित जाति के लिए सुरक्षित है और इस क्षेत्र में सवा तीन लाख वोटर्स हैं.
बीजेपी के टिकट पर यहां सत्यपाल सिंह बघेल अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं बीएसपी ने राकेश बाबू पर एक बार फिर से दांव चला है. जबकि शिव सिंह चक एसपी-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अलीगढ़ विधानसभा सीट पर एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला
जनता की मांग पर एसपी में शामिल हुआ- शिव सिंह चक
समाजवादी पार्टी उम्मीदवार शिव सिंह चक कभी बीजेपी के बड़े नेता हुआ करते थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण साइकिल पर सवार हो गए. शिव सिंह चक ने कहा, '' मैंने बीजेपी में 25 साल बीजेपी में काम किया. लेकिन मैं क्या करता, जनता की डिमांड थी....जनता के कहने पर मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ.
बीएसपी उम्मीदवार राकेश बाबू ने जम कर किया है प्रचार
बीएसपी उम्मीदवार राकेश बाबू ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है. राकेश बाबू का दावा है कि समाजवादी पार्टी कहीं नहीं टिक रही है. इसलिए उनका सीधा मुकाबला बीजेपी से है.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मुलायम सिंह के गढ़ एटा सदर सीट पर एसपी और बीजेपी है आमने-सामने
अखिलेश यादव को मात दे चुके हैं सत्यपाल सिंह बघेल
बीजेपी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह बघेल को टुंडला सीट के लिए ताकतवर उम्मीदवार माना जा रहा है. बघेल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे छह बार यहां से चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार जीत हासिल की है. उन्होंने कहा, '' टुंटला विधानसभा क्षेत्र से माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी 18,000 वोट से मुझसे चुनाव हारे हैं.'' बेघल यहां से तीन बार लोकसभा और एक बार राज्यसभआ जा चुके हैं.
टुंडला सीट पर एसपी, बीजेपी और बीएसपी तीनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन यहां मुकाबला एसपी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है.