नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘स्पेस पावर’को लेकर किए गए पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ''आज नरेन्द्र मोदी मुफ्त में घंटा भर टीवी पर रहे और उन्होंने आकाश की ओर इशारा कर बेरोजगारी, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा जैसे जमीनी मुद्दों से देश का ध्यान बंटाया.डीआरडीओ और इसरो को बधाई, यह आपकी सफलता है. भारत को और सुरक्षित बनाने के लिए धन्यवाद.''

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, आज सवेरे लगभग 11.45 - 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊँगा. हालांकि पीएम का ये संबाधन थोड़ी देर से शुरू हुआ.

अपने संबाधन में पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने आज एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है. भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है. अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, अब भारत को भी यह उपलब्धि हासिल की है. हमारे वैज्ञानिकों ने लो अर्थ ऑर्बिट लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. भारत ने यह ऑपरेशन मात्र तीन मिनट में पूरा कर लिया.''

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि तेज गति से बढ़ रहे हिन्दुस्तान की रक्षमात्मक पहल है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना ही होगा.

इसके अलावा अखिलेश ने बीजेपी के मार्गदर्शक मण्डल के टिकट काटे जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है कि मार्गदर्शक मंडल को ही बाहर का रास्ता दिखा देने वाले किस संस्कृति, चाल, चलन, चरित्र का परिचय दे रहे हैं? बीजेपी के दिखावे की नैतिकता का भंडाफोड़ हो गया है. युवा तो पहले ही बीजेपी को वोट नहीं दे रहे थे, अब बड़े-बुजुर्ग भी नहीं देंगे. बीजेपी अंदर से टूट गयी है."

गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं दिए गए हैं. इसके बाद से विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.