नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 में रहने वाली एक महिला वकील की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर हत्या कर दी. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि श्रीमती कुलजीत कौर (60) सेक्टर 31 के बी -218 में रहती थीं. वह पेशे से वकील थीं. कुलजीत कौर के पति का काफी पहले देहांत हो चुका है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार देर रात कौर का शव उनके घर में मिला. कौर ने एक सप्ताह पहले एक दंपति को अपने घर पर काम के लिए रखा था. दोनों नौकर नौकरानी घर से गायब है.महिला की कार भी घर से गायब है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस उनके परिजन से बातचीत कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है, कि कौर का अपनी ननद से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, तथा यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं.
मेरठ: शादी करने के लिए युवक बना सीआरपीएफ का फर्जी दरोगा, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
यूपी: आसमान से बरसीं राहत की बूंदे, जारी रहेगा ये सिलसिला
यूपी: प्रियंका बोलीं- अपराधियों की करतूत चरम पर, झूठा जवाब दे रही है योगी सरकार