गोरखपुरः गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां प्रेमिका के घर आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए प्रेमी की प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से पीटने के बाद कुल्‍हाड़ी से काटकर हत्‍या कर दी. इसके पहले उसने बचकर भागने के लिए प्रेमिका के भाई के सीने के दाहिनी ओर अवैध असलहे से गोली मार दी थी. इसके बाद आक्रोशित घरवालों ने घटना को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमिका के भाई को अस्‍पताल भेजवाया. जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्‍टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. मृतक उसी गांव का रहने वाला थाने का हिस्‍ट्रीशीटर भी रहा है.

गोरखपुर के चिलुआताल इलाके शेरपुरवा चमरा गांव में रविवार की भोर में ये वारदात घटी. उसी गांव का रहने वाला चिलुआताल थाने के हिस्‍ट्रीशीटर सूरज पाल का गांव की ही एक युवती से दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. शनिवार की देर रात वो प्रेमिका के घर पहुंचा और उसके कमरे में चला गया. प्रेमिका के भाई गौतम पाल को रविवार की भोर में तीन बजे से चार बजे के बीच कमरे से कुद आवाज आने पर कुछ शक हुआ. जैसे ही वो कमरे में पहुंचा प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़े गए प्रेमी सूरज पाल ने उसके ऊपर अवैध असलहे से फायर कर दिया. गोली गौतम पाल के दाहिनी ओर सीने और पीठ के ठीक बीच के हिस्‍से में लगी.

गौतम पाल पर गोली चलते देखकर परिजनों ने सूरज पाल को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद कुल्‍हाड़ी से निर्ममतापूर्वक गले और सिर पर प्रहार कर उसकी हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरे में सूरज पाल की खून से लतपथ लाश पड़ी हुई थी. उसके पास में ही एक अवैध पिस्‍टल भी पड़ी मिली. सूरज पाल की हत्‍या के बाद गांव में तनाव फैल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज के घरवालों को समझाया और सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई का आश्‍वासन दिया. घटना के बाद से सूरज के घर में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने सूरज की लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजवाया. सूरज की प्रेमिका के भाई गौतम पाल को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्‍टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. एसएसपी डा. सुनील गुप्‍ता ने बताया दोनों ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्‍होंने बताया कि मौके से मिली सूरज पाल की लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके से मिले कुल्‍हाड़ी और अवैध असलहे को जब्‍त कर कार्रवाई की जा रही है.

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- बीजेपी

लोकसभा चुनाव में हार के बाद मायावती ने 6 राज्यों के प्रभारी हटाए, MP-दिल्ली के प्रदेश अध्यक्षों की भी छुट्टी

यूपी: अमेठी में शुरू हुई राहुल गांधी की हार की गोपनीय समीक्षा, स्मृति ईरानी ने दर्ज की है जीत