बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 9 गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये गो तस्कर चोरी छिपे आवारा घूम रहे प्रतिबंधित पशुओं को पकड़ कर उन्हें काटते थे और उनका मांस राजधानी लखनऊ,सीतापुर और बाराबंकी सहित अन्य कई जनपदों के होटलों में सप्लाई करते थे. चेकिंग के दौरान आम के बाग़ से कुन्तलों गोमांस बरामद किया गया है.   इन गो तस्करों के नाम 1 हाशिम, 2 लवकुश, 3 हासिम, 4 रामजी 5 सुरेश कुमार, 6 अर्जुन, 7 रसूली, 8 कुशमेश, 9 विजय हैं.

मुखबिर की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने बेगम की बगिया में छापा मारा तो ज़मीन के नीचे से क्विंटलों गोमांस बरामद हुआ. पुलिस जब दबिश देने के लिए बाग़ से आगे बढ़ी तो तस्करों ने फायर करना शुरू कर दिया. मुठभेड़ में 9 तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं, बाकी फरार हो गए हैं. बाकी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है. पुलिस इनके पास से 2 देशी तमंचा, छुरी, लकड़ी का ठेला और बांका बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश ने बताया कि 9 गोमांस तस्कर पकडे गए है. ये सभी धर्मों के हैं। इसमें 4 गैंग बने थे. एक आवारा गायों को पकड़ता था, दूसरा गैंग हलाल करता था और तीसरा गैंग उनको लखनऊ समेत दूसरे ज़िलों में भेजता था और चौथा गैंग इसको आगे सप्लाई करता था.

इस कड़ी में 9 लोग गिरफ्तार हुए है बाकी फरार हैं. इन गैंग के सरगना की तलाश जारी है. पकड़े गए लोग कुछ तो दिहाड़ी मजदूरी के नाम पर उन्हें पांच सौ रुपए दिए जाते थे जो ये काम करते थे. इन सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.