मथुरा: आज के समय में प्यार की परिभाषा बदल रही है. अब ना सिर्फ लड़का-लड़की के प्यार करने की बात सामने आती है बल्कि लड़का-लड़का और लड़की-लड़की (समलैंगिक) के प्यार करने की भी खबरें सामने आती है. मथुरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब दो लड़कियां अपने प्यार को बचाने की गुहार लगाने के लिए थाने पहुंच गईं. थाने पहुंची लड़कियों ने कहा हम शादी करना चाहते हैं पर हमारा परिवार इसके खिलाफ है. उनका कहना है कि अगर उन्हें एक-दूसरे से अलग किया जाएगा तो वो अपनी जान दे देंगी.

दोनों लड़कियां एक ब्यूटीपार्लर में साथ काम करती हैं और पिछले 4 साल से इनके बीच रिश्ता है. दोनों लड़कियों में से एक मांट और दूसरी सिद्दार्थ नगर की रहने वाली है. इनमें से एक की उम्र 20 वर्ष जबकि दूसरी लड़की की उम्र 18 वर्ष है.

जीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि रविवार शाम को दोनों लड़कियों ने यमुनापार पुलिस स्टेशन जाकर एसएचओ हरेंद्र पाल सिंह से मुलाकात की और शादी करवाने के लिए मदद की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि हमें अपनी फैमिली का विरोध झेलना पड़ रहा है.

दोनों लड़कियों को पुलिस और उनके परिवार के सदस्यों ने अपना फैसला बदलने के लिए बहुत समझाया पर वो नहीं मनी.  बता दें कि भारत में समलैंगिक विवाह कानूनी अपराध है. समलैंगिकता आईपीसी की धारा 377 के तहत एक अपराध है.

ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया था जहां घर से भागकर दो लड़कियों ने शादी कर ली थी.शादी के करने के बाद जब दोनों लड़कियों ने अपनी फोटो परिवार वालों को भेजी तो मामले ने तूल पकड़ लिया. नाराज परिजनों ने विरोध जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी.