सहारनपुर: केन्द्रीय मानव ससांधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि उतर प्रदेश में युवाओं के लिये रोजगार के साधन नहीं है. यही कारण है कि यहां के युवाओं को महानगरों में रोजगार की तलाश में जाना पडता है. जावड़ेकर ने कहा कि अभी तक किसी सरकार ने उतर प्रदेश के युवाओं के हुनर को नहीं पहचाना है, जबकि उतर प्रदेश के युवाओं मे जो हुनर है वह देश के किसी अन्य राज्यों में नहीं है.
जावडेकर आज सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित सरस्वती विहार स्कुल मे आयोजित रोजगार मेले को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि इस दो दिवसीय रोजगार मेले में करीब 1500 युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास मंत्रालय की स्थापना करके युवाओं के लिये एक बहुत बडा काम किया है.
जावडेकर ने कहा कि उतर प्रदेश के युवा परास्नातक एवं इससे भी बडी बडी शिक्षा लेकर जब सफाई वाले की भर्ती के लिये आवेदन करते है तो प्रधानमंत्री ने इस दर्द को समझते हुए युवाओं के लिये ही यह कदम उठाया है. साथ ही नेशनल स्कुल आफ लर्निग की स्थापना करना भी युवाओ के लिये रोजगार के साधन उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभायेगा. मंत्री ने कहा कि उतर प्रदेश में हम एक करोड युवाओं को रोजगार दिलायेंगे और अब प्रदेश के युवाओं को नौकरी और रोजगार के लिये पलायन नहीं करना होगा.
SP, BSP और कांग्रेस भ्रष्टाचार के हिमायती: BJP
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा कांग्रेस पर निशाना साधा और उन्हें 'भ्रष्टाचार व अपराध का हिमायती' करार दिया. बीजेपी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यहां कहा, "बीते 15 सालों के दौरान बुआ (मायावती), बबुआ (अखिलेश यादव) तथा युवराज (राहुल गांधी) ने उत्तर प्रदेश को केवल लूटा है. उन्होंने राज्य को विकास की दौड़ में पीछे धकेल दिया." उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कुल 80 में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
शर्मा ने कहा, "बीजेपी प्रदर्शन की राजनीति में विश्वास करती है. उत्तर प्रदेश में बदलव की हवा नहीं, बल्कि सुनामी आई है. यह उन्हें (विपक्ष) उखाड़ फेंकेगी." उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने 2014 के लोकसभा चुनाव में स्पष्ट कर दिया था कि वे गरीबों, दलितों व 'एक खास समुदाय' के नाम पर 'विकास विरोधी राजनीति' को बहुत ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बीजेपी का यह पलटवार बीएसपी प्रमुख मायावती के उस आरोप के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस व एसपी के बीच गुप्त समझौता हुआ है. सत्तारूढ़ एसपी व कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों के बीच मायावाती ने आरोप लगाया कि इस तरह के गठबंधन को बीजेपी के इशारे का इंतजार है.
RLD विधायक पूरन प्रकाश ने थामा BJP का दामन
मथुरा की बलदेव विधान सभा सीट से विधायक पूरन प्रकाश आज राष्ट्रीय लोकदल का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. यह जानकारी पूरन प्रकाश ने फोन पर दी.
गौरतलब है कि पूरन प्रकाश 15वीं व 16वीं विधान सभा में लगातार दो बार राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी के रूप में चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी पार्टी उनका टिकट काटकर हाल ही में पार्टी में शामिल करने वाले प्रताप सिंह तथा निरंजन धनगर में से एक को चुनाव लड़वाना चाहती है.
उन्होंने कहा, ‘आरएलडी अब आम किसानों के बजाए धनवानों की सुनने लगा है. इसलिए आम गरीब, मजदूर, किसानों की आवाज़ बनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में कार्य करने का संकल्प लिया है.’