ग्रेटर नोएडा, यूपी के ग्रेटर नोएडा से दो लड़कियां लापता हो गई हैं. दोनों दोस्त हैं जिनमें से एक के पिता NIC में वैज्ञानिक हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि परिजनों को अपहरण की आशंका है.

खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र से दोनों लड़कियां सोमवार शाम से लापता हैं. परिजनों ने इस मामले में कासना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दोनों केंद्रीय विद्यालय की छात्राएं हैं.

एसपी ग्रामीण सुनीति सिंह ने बताया, "दोनों बच्चियां सोमवार शाम सात बजे के करीब अपने स्कूल के प्रोजेक्ट की फोटो कॉपी कराने निकली थीं. जब वो देर रात तक घर नहीं लौटीं, तो उनके परिजनों ने मामले की शिकायत कासना कोतवाली में की."

उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिजनों ने इस मामले में फॉटोकॉपी करने वाले से भी बात की. पता चला कि दोनों वहां पहुंची थीं और फोटोकॉपी भी कराई थी.