नई दिल्ली: यूपी के मैनपुरी में जयपुर से गुरसहायगंज जा रही बस पलट गई, इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 घायल हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. कहा जा रहा है कि बस डिवाइडर से लड़कर पलट गई जिस कारण ये हादसा हुआ. हादसे वाली जगह पर पुलिस पहुंच गई है.
घायलों को अस्पताल भेजने की कवायद की जा रही है. मौके पर एंबुलेंस पहुंच गई है. स्थानिय लोगों ने हादसे वाली जगह को घेर रखा है. ये टूरिस्ट बस जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई. ये घटना दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मारे गए लोगों के परिजनों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
बता दें कि हाल ही में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भी भीषण सड़क हादसा हुई था जिसमें एक अनियंत्रित बस ने 9 लोगों को कुचल दिया था. जिसमें से 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है. हादसे में 6 बीटीसी के छात्र और 1 टीचर की मौत हुई थी. ये सभी संतकबीर नगर के प्रभादेवी स्नाकोत्तर कॉलेज के छात्र थे जो हरिद्वार टूर पर जा रहे थे.