मुंबई: सोचिए अगर आप जंगल में सफर कर रहे हैं आपकी चाहत भी किसी टाइगर को देखने की है और आपके सामने सचमुच एक टाइगर आ जाए तो क्या हाल होगा. महाराष्ट्र का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, महाराष्ट्र के तडोबा जंगल सफारी में कई सैलानी जंगल सफारी का मजा ले रहे थे. उनकी गाड़ियां आगे बढ़ रहीं थी तभी उनके सामने एक टाइगर आ गया. जिसकी वजह से गाड़ी में सवार लोगों की सांसें अटक गईं. कुछ देर तक यह टाइगर लोगों का रास्ता रोके खड़ा रहा और लोग डरते रहे.

इस घटना का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया लेकिन जब तक ये टाइगर उनके सामने रहा सबकी सांसे अटकी रहीं. फिलहाल वन विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं कि टाइगर का रास्ता क्यों गाड़ियों से रोका गया. वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स इस खूब शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Bhojpuri Songs Video: खेसारी लाल यादव का भोजपुरी होली सॉन्ग यूट्यूब पर वायरल, व्यू पहुंचे 3 करोड़ के पार

महाराष्ट्र के बहुचर्चित सिंचाई घोटाले में सात नए लोगों के खिलाफ नागपुर में FIR दर्ज