शाहजहांपुर: जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. कटैया गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. मृतकों की पहचान कमलेश (32) और उसका पुत्र अनुराग (12) और उसकी बेटी संध्या (8) के रूप में हुई है.
दरअसल, निगोही के टिकवा पुर निवासी कमलेश अपने परिवार के साथ सोमवार को अपनी बहन के घर आया था. मंगलवार को कमलेश परिवार समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में वापस अपने घर लौट रहा था. दोपहर दो बजे करीब कटैया गांव के पास अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. सभी लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. सभी को ट्रॉली के नीचे से निकाला गया, लेकिन कमलेश, अनुराग और संध्या की मौत हो गई थी. जबकि परिवार के ही तीन अन्य लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पूर्व सीएम के भाई के पेट्रोल पंप पर लूट, साढ़े सात लाख की नकदी ले उड़े बदमाश