सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. महिला का एक गहना खो गया जिससे गुस्साए पति ने बच्चे को चांटा मार दिया. इस बात से महिला इतनी आहत हुई कि उसने दो बच्चों संग जहर खाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, जिले के हरेटी गांव निवासी महिला की नाक की कील खो गई थी. इसी बात को लेकर शनिवार देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला ने गुस्से में बच्चों को दूध में मिलाकर जहर दे दिया और खुद भी जहरीला दूध पी लिया. हालांकि बड़े बेटे ने दूध नहीं पिया और वह घर से बाहर चला गया. महिला ने दो बेटों को दूध पिलाया और फिर खुद भी पी लिया. तीनों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई तो पड़ोसियों ने महिला के पति को सूचना दी. हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर किया गया. तीनों को ही बचाया नहीं जा सका. एसपी सिटी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला घरेलू क्लेश का है. इन खबरों को भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में सक्रिय है मनचलों का गैंग, अकेली लड़कियों को बना रहा है निशाना कैराना: महिला को बेटी पैदा हुई तो पति ने 'तीन तलाक' देकर घर से बाहर निकाला मेरठ: एसिड अटैक की धमकी के बाद बहनों ने छोड़ा स्कूल, हर पल सता रहा है मनचलों का डर संभल : दबंगों ने महिला से किया गैंगरेप फिर मंदिर के हवन कुंड में जिंदा जलाया, अब तक दो गिरफ्तार आगरा: भूख के आगे मजबूर 15 साल की लड़की ने लगा ली फांसी, मौत के लिए परिवार को ठहराया जिम्मेदार