कानपुर: कानपुर इन दिनों भीषण बारिश की चपेट में है इसी बीच चोरों की एक करतूत शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है, पूरा शहर उनका मजाक उड़ाने में लगा है. दरअसल बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में बीती रात चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से जमीन खोद कर एक सुरंग बनाई और बैंक के अन्दर घुस गए. चोरों से गलती यह हो गई कि यह सुरंग स्ट्रांग रूम की जगह स्टेशनरी रूम की तरफ खुद गई. स्टेशनरी रूम से स्ट्रांग रूम जाने का कोई रास्ता नहीं था. अपनी ही गलती से नाराज चोरों ने स्टेशनरी रूम में जमकर तोड़ फोड़ की. रजिस्टर और पेन, पेन्सिल तोड़ कर गुस्से का इजहार करते हुए उल्टे पैर वापस लौट गए.
बैंक में सेंध लगाकर चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने बैंक का निरिक्षण किया. इस बैंक में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, फारेंसिक टीम का मानना है कि बैंक में दो से अधिक लोग अन्दर घुसे थे.
घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित कुढ़नी कस्बे में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा है. तीन दिन से लागतार बारिश होने की वजह से गांव में जल्दी ही सन्नाटा हो जाता है. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बीती सोमवार रात बैंक में सेंध लगाई थी.
मंगलवार सुबह जब बैंक कर्मचारी,शाखा प्रबंधक अश्वनी शुक्ला बैंक पहुंचे और जब स्टेशनरी रूम खोला गया तो वहा का नजारा देख कर सभी दंग रह गए. शाखा प्रबंधक ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची और पुलिस फारेंसिक टीम ने बैंक जांच पड़ताल की.
शाखा प्रबंधक अश्वनी कुमार शुक्ला के मुताबिक आज सुबह जब हम लोग बैंक आए और ताला खोल कर अन्दर दाखिल हुए तो सब कुछ नार्मल था. जब काम काज शुरू करने के लिए स्टेशनरी रूम को खोला गया तो देखा कि वहा का पूरा सामान फैला पड़ा था. फर्श पर सेंध लगी थी, यह देखते ही मैं फ़ौरन स्ट्रांग रूम में लॉकर चेक करने के लिए पहुंचा. लेकिन सब कुछ ठीक था जबकि स्टेशनरी रूम के बगल में ही लॉकर रूम था. इसके बाद मैंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
उन्होंने बताया कि चोरों लगभग चार फीट सुरंग काट कर बैंक के अन्दर दाखिल हुए थे. चोरों ने स्टेशनरी रूम से स्ट्रांग रूम तक जाने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. चोरो का मकसद था स्ट्रांग रूम को टारगेट करना था.
घाटमपुर इन्स्पेक्टर दिलीप बिंद के मुताबिक बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया गया था. लेकिन चोर इसमें सफल नहीं हो पाए,इस घटना की जांच की जा रही है, जिसने भी चोरी का प्रयास किया जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.